जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। कप्तान केन विलियम्सन (57 )के जुझारू अर्धशतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को आईपीएल मुकाबले में गुजरात को आठ विकेट से पराजित कर उसका विजय रथ पर ब्रेक लगा दिया है। विलियम्सन ने 46 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाये।
इसके साथ ही हैदाराबाद की चार मैचों में दूसरी जीत है जबकि गुजरात की पहली हार है। गुजरात ने चार मैचों में तीन मैचों में जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (50) और मध्य क्रम के बल्लेबाज अभिनव मनोहर (35) की बल्लेबाजी के सहारे 20 ओवर में सात विकेट 162 रन का मामूली स्कोर बनाया। हैदराबाद की तरफ से तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने दो-दो, जबकि उमरान मलिक और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में हैदराबाद ने विलियम्सन के 57 और निकोलस पूरन के नाबाद 34 रन की बदौलत 19.1 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए एक रन की जरुरत थी और निकोलस पूरन ने मिड विकेट की दिशा में लंबा छ्क्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने काफी सुस्त बल्लेबाजी की। हालांकि बाद में केन विलियम्सन और अभिषेक शर्मा ने रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाया। पिछले मैच के हीरो अभिषेक 32 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाकर गुजरात को मैच से बाहर कर दिया। उनकी पारी का अंत राशिद ख़ान ने किया। हैदराबाद का पहला विकेट 64 के स्कोर पर गिरा।
केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि सही साबित हुआ। गुजरात की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही थी। पावरप्ले में में शुभमन (7) गिल और साईं सुदर्शन (11) के रूप में दो बड़े झटके लगे।
हालांकि इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को बड़ी राहत दी। उनके साथ अभिनव मनोहर ने 35 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर पर को 150 के पार पहुंचाया।हैदराबाद के लिए उमरान के अलावा भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को 2-2 सफलताएं चटकाये।