जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। यशस्वी जयसवाल के 68 (41), जॉस बटलर के 30 (16) और शिमरन हेटमायर के 31 (16) की रन की शानदार पारी के बदौलत राजस्थान ने शुक्रवार दोपहर के आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से पराजित कर टॉप-3 में अपनी जगह बना ली है।
68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए जयसवाल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अब पंजाब के लिये हर मैच करो या मरो का हो गया है। इसी के साथ मुंबई इंडियन्स प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है।
इससे पहले जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक (56) और जितेश शर्मा (38) की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब ने 189 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में यशस्वी जयसवाल के 68 (41), जॉस बटलर के 30 (16) और शिमरन हेटमायर के 31 (16) की बदौलत राजस्थान ने 19.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
राजस्थान की इस जीत से मुंबई इंडियन्स आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंदों पर 56 रन, भनुका राजपक्षे ने 18 गेंदों में 27 रन और लायम लिविंग्स्टोन ने 14 गेंदों में 22 रन की तेज पारी खेली।
अंत में जितेश शर्मा की 18 गेंदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेलकर पंजाब के स्कोर को पांच विकेट पर 189 रन पहुंचाया।
राजस्थान की गेंदबाजी की बात की जाये तो चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन अहम सफलता हासिल की। रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को शसवी जयसवाल और जॉस बटलर ने तेज शुरुआत दी। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अपनी पारी की रफ्तार किसी भी समय कम नहीं होने दी। जयसवाल ने 41 गेंदों पर 68 रन, बटलर ने 16 गेंदों पर 30 रन, सैमसन ने 12 गेंदों पर 23 रन और शिमरन हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।