जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में कल दो मुकाबले खेले गए। दिन के दूसरे मुकाबले में अनुज रावत (66) के पहले अर्धशतक और विराट कोहली की 48 रन की जोरदार पारी के सहारे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को सात विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।
मुम्बई को लगातार चौथी हार का झेलनी पड़ी है जबकि बेंगलुरु ने चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ बेंगलुरु अब अंक तालिका में तीसरे नम्बर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई की टीम नौवें स्थान पर है।
इससे पहले एक अन्य मैच में अभिषेक शर्मा की नाबाद 75 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को चौंकाते हुए शनिवार को आठ विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा है जबकि चेन्नई को अपनी पहली जीत की अब भी तलाश है।
ऑरेंज कैप की दौड़ में 5 बल्लेबाज
- 1- जोस बटलर – 205 रन, 3 मैच (राजस्थान राॅयल्स)
- 2- शुबमन गिल – 180 रन 3 मैच (केकेआर)
- 3- लियाम लिविंग्स्टोन – 162 रन, 4 मैच (पंजाब किंग्स)
- 4- क्विंटन डी काॅक – 149 रन, 4 मैच (लखनऊ)
- 5- ईशान किशन – 149 रन, 3 मैच (मुंबई इंडियंस)
मैच के बाद पर्पल कैप की दौड़ में 5 गेंदबाज-
- 1- उमेश यादव – 9 विकेट, 4 मैच (केकेआर)
- 2- युजवेंद्र चहल – 7 विकेट, 3 मैच (राजस्थान)
- 3- राहुल चाहर – 7 विकेट, 4 मैच (पंजाब)
- 4- आवेश खान – 7 विकेट, 4 मैच (लखनऊ)
- 5- कुलदीप यादव – 6 विकेट, 3 मैच (दिल्ली कैपिटल्स)
IPL 2022, POINTS TALLY
- 1- कोलकाता : (मैच 4, जीते 3, हार 1, अंक 6, नेट रन रेट + 1.103)
- 2- गुजरात टाइटन्स : (मैच 3, जीते 2, हार 0, अंक 6, नेट रन रेट + 0.349)
- 3- लखनऊ सुपर जायंट्स : (मैच 4, जीते 3, हार 1, अंक 6, नेट रन रेट +0.256)
- 4- रादस्थान राॅयल्स : मैच 3, जीते 2, हार 1, अंक 4, नेट रन रेट +1.218)
- 5- राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : (मैच 3, जीते 2, हार 1, अंक 4, नेट रन रेट +0.159)
- 6- पंजाब किंग्स : (मैच 4, जीते 2, हार 2, अंक 4, नेट रन रेट +0.152)
- 7- दिल्ली कैपिटल्स : (मैच 3, जीते 1, हार 2, अंक 2, नेट रन रेट -0.116)
- 8- सनराइजर्स हैदराबाद : (मैच 3, जीत 1 हार 2, अंक 0, नेट रन रेट -0.889)
- 9- मुंबई इंडियंस : (मैच 4, जीत 0, हार 4, अंक 0, नेट रन रेट -1.181)
- 10-चेन्नई सुपर किंग्स : (मैच 4, जीत 0, हार 4, अंक 0, नेट रन रेट -221 )