जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मुम्बई ने दिल्ली को शनिवार को आईपीएल-2022 के एक बेहद अहम मुकाबले में पांच विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचा दिया।
इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की प्लेऑफ की कौन-कौन सी चार टीमें होगी इसकी तस्वीर भी साफ हो गई है। पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा जबकिएलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी।
आईपीएल के 69वें लीग मैच के परिणाम के बाद अंतिम 4 में पहुंचने वाली आखिरी टीम का फैसला कल हो सका। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में क्रमश: 24 और 25 मई को आयोजित किया जायेगा।
5 बार के विजेता मुंबई इंडियंस, 4 बार की चेन्नई सुपर किंग्स, 2 बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स और हैदराबाद प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गए है। आईपीएल के इतिहास में ये भी पहला मौका होगा जब प्लेऑफ के मुकाबले MI, CSK और KKR के बिना खेले जाएंगे।
प्लेऑफ के मुकाबले
- पहला क्वालीफायर, 24 मई (कोलकता) – गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
- एलिमिनेटर, 25 मई (कोलकाता)- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- दूसरा क्वालीफायर, 27 मई (अहमदाबाद) – एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर में हारी टीम के बीच खेला जाएगा
- फाइनल, 29 मई (अहमदाबाद)- पहले क्वालीफायर की विजेता और दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा
बता दें कि कल खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने रोवमैन पॉवेल (43), ऋषभ पंत (39) और अक्षर पटेल (नाबाद 19) की पारी के बदौलत सात विकेट पर 159 रन का मामूली स्कोर बनाया था जवाब में मुम्बई ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मुंबई की इस जीत से दिल्ली का सपना प्लेऑफ में पहुंचने का टूट गया और मुम्बई ने अपना अंतिम मैच जीत के साथ खत्म किया। मुम्बई की जीत ने बेंगलुरु को चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ में पहुंचा दिया।