- मैच दोपहर को 3.30 बजे से होगा
- इसमें मुंबई और लखनऊकी टीमें आमने-सामने होंगी
- मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा
जुबिली स्पेशल डेस्क
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुुंबई की टीम ने अब तक आईपीएल-2022 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में उसके टूर्नामेंट में बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन में आज (शनिवार) डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच काफी अहम होगा क्योंकि मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी नहीं तो उसकी आगे की राह काफी मुश्किल हो सकती है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार को 3.30 बजे से खेला जायेगा।
मौजूदा आईपीएल में मुंबई की टीम ने अब तक पांच मैच खेले लेकिन अब तक सभी मैचों में उसे पराजय झेलनी पड़ी है। वहीं लखनऊ की टीम ने अब तक पांच मैचों में तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार झेलनी पड़ी है।
ऐसे में मुंबई की पूरी कोशिश होगी वो अपनी हार का क्रम यहां से तोड़े और नई शुरुआत करे। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल प्लेइंग-11 में बदलाव करने के हक में नजर नहीं आ रहे हैं जबकि मुंबई की टीम में बदलाव संभव है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और आवेश खान
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टायमल मिल्स/टिम डेविड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन/मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी/फैबियन एलन
कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम में टिम डेविड, फैबियन एलन और मयंक मार्कंडे जैसे खिलाडिय़ों को टीम में जगह दी जा सकती है। टायमल मिल्स, मुरुगन अश्विन और बासिल थम्पी जैसे खिलाडिय़ों को बाहर बैठाया जा सकता है। इसके साथ ही सलामी जोड़ी के साथ-साथ मध्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है।