Wednesday - 30 October 2024 - 12:14 PM

IPL 2022: राहुल होंगे लखनऊ के कप्तान, दो और खिलाड़ियों को किया अपने पाले में

  • 29 वर्षीय राहुल लखनऊ द्वारा चुने गए पहले खिलाड़ी हैं
  • राहुलटीम की कमान भी सभालेंगे 

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र की तैयारी और तेज हो गई है। मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तैयारी में बीसीसीआई जुट गया है।

दरअसल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तैयारी में बीसीसीआई जुट गया है। इस बार के आईपीएल में 2 नई टीमों को जोड़ा गया है। उनमें अहमदाबाद और लखनऊ अब टूर्नामेंट की 9वीं और 10वीं फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं।

आरपी-एसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदी है। जैसे-जैसे मेगा ऑक्शन की डेट करीब आ रही है, वैसे-वैसे लखनऊ की टीम की रूपरेखा भी तय होती हुई नजर आ रही है।

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद ने अपने तीन खिलाड़ियों को लगभग चुन लिया है। इसके बाद लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम ने देर किया बगैर लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी आगामी सीजन के लिए अपने तीन खिलाड़ियों को अपने पाले में कर लिया है।

लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल सहित तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ फ्रेंचाइजी 60 करोड़ रुपये के पर्स के साथ फरवरी की नीलामी में जाएगी। टीम ने राहुल को 15 करोड़, मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ और बिश्नोई को 4 करोड़ का भुगतान किया है।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजऩ यानी आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। लखनऊ और अहमदाबाद लीग की दो नई टीमें हैं।

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना मेंटर और विजय दहिया को सहायक कोच के रूप में चुना है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com