जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सत्र शानदार चल रहा है। कोरोना की वजह से पिछला सीजन देश के बाहर आयोजित किया गया था लेकिन इस बार देश में कोरोना के आंकड़े कम होते हुए नजर आये और कोरोना पूरी तरह से काबू में है।
इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल-2022 को देश में आयोजित करने का फैसला किया था लेकिन एक बार फिर आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के6 लोग कोरोना की चपेट में आ गए है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किले बढ़ सकती है। उधर पांच कोरोना के केस के सामने आने के बाद आज एक और खिलाड़ी के कोरोना की चपेट में आने की खबर है।
टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में आज होने वाले मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहा है।दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 32वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोरोना विस्फोट के चलते इस मैच पर सकंट के बादल छाए हुए हैं।
इन लोगों को हुआ कोरोना…
- टिम साइफर्ट
- पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो)
- चेतन कुमार (मसाज थेरेपिस्ट)
- मिचेल मार्श (प्लेयर)
- अभिजीत साल्वी (डॉक्टर)
- आकाश माणे (सोशल मीडिया टीम)
पांच लोगों के कोरोना के होने के बाद सभी को आइसोलेशन में रखा है। बताया जा रहा है कि अब इनका छठे और सातवें दिन सभी का टेस्ट कराने की योजना है।
इसके बाद आगे कोई कदम उठाया जायेगा। टीम की माने तो 16 अप्रैल के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स के पूरे कैंप में रोज़ाना टेस्ट किया जा रहा है।
19 अप्रैल को चौथे राउंड का जो टेस्ट किया गया, वो सभी निगेटिव आए हैं। 20 अप्रैल की सुबह को भी पूरी टीम का टेस्ट किया जाएगा।
बात अगर खिलाडिय़ों की जाये तो इसमें ऑलराउंडर मिशेल मार्श को कोरोना होने की बात सामने आ रही है क्योंकि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा था, ‘दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उनपर पैनी नजर रखी हुई है ।
बायो-बबल में मौजूद कुछ और सदस्यों (सपोर्ट स्टाफ) ने भी सकारात्मक परीक्षण किए हैं, हालांकि उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण मौजूद नहीं है और मेडिकल टीम की उनपर पैनी नजरें है। उम्मीद है कि वो बहुत जल्द कोरोना को हराकर मैदान पर वापसी करते नजर आयेगे।