जुबिली स्पेशल डेस्क
तेवतिया, मिलर और मनोहर की तूफानी पारियों से गुजरात टाइटंस ने सोमवार को अपने पहले 2022 आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने यहां सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले 2022 आईपीएल मैच में 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों टीमें पहली बार आईपीएल में खेल रही है।
बात अगर लखनऊ सुपर जाएंट्स की जाये तो उसके लिए ये आईपीएल का डेब्यू मैच था, लेकिन न तो उनकी टीम के कप्तान केएल राहुल चले और न ही टीम को विजय मिल सकी वहीं गुजरात की टीम ने ये मैच 5 विकेट जीतकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है।
इससे पूर्व लखनऊ की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही और पहला पावरप्ले पूरे होने से पहले ही कप्तान लोकेश राहुल, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस और मनीष पांडे के रूप में महज 29 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।
हाालंकि हालांकि हुड्डा और बदोनी ने मिलकर एक बार फिर लखनऊ की पारी को पटरी पर ला दिया। हुड्डा ने जहां छह चौकों और दो छक्कों के दम पर 41 गेंदों पर 55, वहीं बदोनी ने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 गेंदों पर 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बड़ी राहत दी।
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को जीत की राह दिखा दी और गुजरात टाइटन्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच को 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। राहुल तेवतिया रहे, जिन्होंने 24 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।