जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग-2022 से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल आईपीएल का खिताबी मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा लेकिन इसका टाइम अब चेंज हो गया है।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार फाइनल मैच रात 8 बजे शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं खिताबी मुकाबले से इस बार क्लोजिंग सेरेमनी होगी। इस वजह से बीसीसीआई ने समय बदलने का बड़ा फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्टस की माने तो 29 मई को आईपीएल फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी। इसकी शुरुआत 6.30 बजे से रखी गई है। इस क्लोजिंग सेरेमनी में कई बड़े स्टार शामिल होंगे।
जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स को परफॉर्म करना है। ये सेरेमनी लगभग 50 मिनट तक चलेगी। इसके बाद शाम 7.30 बजे टॉस होगा और रात 8.00 बजे फाइनल मैच खेला जायेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के सभी लीग मुकाबले मुंबई-पुणे में खेले गए हैं, लेकिन प्लेऑफ के सभी मैच कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाने हैं. अहमदाबाद में एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला होगा। खिताबी मुकाबला अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
आईपीएल 2022 प्लेऑफ के मुकाबले
- क्वालिफायर 1- 24 मई, शाम 7.30 बजे (कोलकाता)
- एलिमिनेटर – 25 मई, शाम 7.30 बजे (कोलकाता)
- क्वालिफायर 2- 27 मई, शाम 7.30 बजे (अहमदाबाद)
- फाइनल- 29 मई, रात 8.00 बजे (अहमदाबाद)