जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। प्रचंड फॉर्म में चल रहेजोस बटलर (116) के लगातार दूसरे शतक से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में 15 रन से पराजित किया। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में दो विकेट पर 222 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 207 रन ही बना सकी। राजस्थान की टीम सात मैचों में पांचवीं जीत और 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई जबकि दिल्ली को सात मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी है।
राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 222/2 रन
जोस बटलर (116) की तूफानी पारी के बदौलत राजस्थान ने पहले बल्ेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 222 रन बड़ा स्कोर बनाकर दिल्ली पर दबाव बना डाला। बटलर ने 65 गेंदों में नौ चौकों और नौ छक्कों की मदद से 116 रन बनाये। इसके साथ ही आईपीएल में बटलर इसके साथ ही बेंगलुरु के विराट कोहली के बाद एक सत्र में 3 शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए ।
बटलर के आलावा पडिकल ने 35 गेंदों पर 54 रन में सात चौके और दो छक्के जड़े जबकिकप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रन में पांच चौके और तीन छक्के जड़े।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी (207/8)
लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए दिल्ली की टीम को शुरुआती ओवरों में दो बड़े झटके लग गए थे जब डेविड वॉर्नर 28 और सरफराज खान 1 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद पंत ने पृथ्वी शॉ ने 51 रन जोडक़र टीम को बड़ी राहत दी। दिल्ली को आखिरी ओवर में 36 रन की जरूरत थी और इस दौरान रोवमैन पॉवेल ने ओबेड मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर सबको हतप्रभ कर दिया था लेकिन अहम बात यह रही कि तीसरी गेंद हाईट के चलते नो-बॉल लग रही थी, लेकिन अंपायर ने इसे नो-बॉल नहीं दिया था। हालांकि अगली तीन गेंदों दिल्ली के बल्लेबाजों ने निराश किया।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल