Thursday - 7 November 2024 - 2:58 PM

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में इन 5 को हुआ कोरोना, BCCI ने उठाया ये कदम

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सत्र शानदार चल रहा है। कोरोना की वजह से पिछला सीजन देश के बाहर आयोजित किया गया था लेकिन इस बार देश में कोरोना के आंकड़े कम होते हुए नजर आये और कोरोना पूरी तरह से काबू में है।

इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल-2022 को देश में आयोजित करने का फैसला किया था लेकिन एक बार फिर आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के पांच लोग कोरोना की चपेट में आ गए है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किले बढ़ सकती है।

उधर पांच कोरोना के केस के सामने आने के बाद बीसीसीआई ने तय किया है कि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच पुणे ना होकर मुंबई में ही आयोजित किया जाएगा। आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ जारी करके मीडिया को जानकारी दी है।

इन लोगों को हुआ कोरोना… 

  • पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो)
  • चेतन कुमार (मसाज थेरेपिस्ट)
  • मिचेल मार्श (प्लेयर)
  • अभिजीत साल्वी (डॉक्टर)
  • आकाश माणे (सोशल मीडिया टीम)

पांच लोगों के कोरोना के होने के बाद सभी को आइसोलेशन में रखा है। बताया जा रहा है कि अब इनका छठे और सातवें दिन सभी का टेस्ट कराने की योजना है।

इसके बाद आगे कोई कदम उठाया जायेगा। टीम की माने तो 16 अप्रैल के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स के पूरे कैंप में रोज़ाना टेस्ट किया जा रहा है।

19 अप्रैल को चौथे राउंड का जो टेस्ट किया गया, वो सभी निगेटिव आए हैं। 20 अप्रैल की सुबह को भी पूरी टीम का टेस्ट किया जाएगा।

बात अगर खिलाडिय़ों की जाये तो इसमें ऑलराउंडर मिशेल मार्श को कोरोना होने की बात सामने आ रही है क्योंकि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा था, ‘दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उनपर पैनी नजर रखी हुई है ।

बायो-बबल में मौजूद कुछ और सदस्यों (सपोर्ट स्टाफ) ने भी सकारात्मक परीक्षण किए हैं, हालांकि उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण मौजूद नहीं है और मेडिकल टीम की उनपर पैनी नजरें है। उम्मीद है कि वो बहुत जल्द कोरोना को हराकर मैदान पर वापसी करते नजर आयेगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com