जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जोस बटलर (100 ) के शानदार शतक के बाद बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां शनिवार को 2022 आईपीएल के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस को 23 रन से पछाड़ते हुए पूरे अंक हासिल कर पूरे अंक हासिल कर लिए।
इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स दिल्ली को 14 रनों से पराजित करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। शुभमन गिल (84) की सर्वश्रेष्ठ पारी से गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और इस तरह से मैच 14 रनों से हार गई। दिल्ली के लिए कप्तान ऋ षभ पंत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। लॉकी फर्ग्यूसन ने चार व मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
वहीं इससे पूर्व दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से थी। राजस्थान रॉॅयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (100) के विस्फोटक शतक, शिमरन हेत्मायर (35) की तूफानी पारी और कप्तान संजू सैमसन के 30 रन के योगदान से 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर बनाकर मुंबई पर अच्छा खासा दबाव बना लिया।
जवाब में मुंबई की टीम युवा बल्लेबाजों ईशान किशन (54) और तिलक वर्मा (61) के विस्फोटक अर्धशतकों के बावजूद लक्ष्य से 23 रन दूर रह गई।बटलर ने 11 चौकों और पांच छक्कों के दम पर 68 गेंदों पर 100 रन की तूफानी पारी खेली जबकि हेत्मायर ने तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाए। सैमसन ने भी एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 30 रन की तेज पारी खेलकर मुंबई पर दवाब बना लिया।