लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर-1 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुधवार का दिन बेहद खास होने जा रहा रहा है। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ की टीम के लिए आज का मुकाबला करो या मरो जैसा है।
इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच आज यानी 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
इसको लेकर राजधानी लखनऊ के खेल प्रेमियों में भी क्रेज देखने को मिल रहा है। सबकी नजरे इस मुकाबले पर है। इस मैच को जो टीम जीत दर्ज करेगी उसे क्वालीफायर-2 में जगह मिलेगी जबकि हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।
आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में 18 अंक हासिल करने के बावजूद तीसरे नंबर लखनऊ सुपर जाएंट्स को संतोष करना पड़ा है। इस वजह से उसे क्वालीफायर-2 खेलना पड़ रहा है।
दोनों टीमें काफी बैलेंस नजर आ रही है। आईपीएल में गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। बता दें कि इस बार के आईपीएल में गुजरात और लखनऊ की टीम पहली बार खेलती नजर आ रही है। गुजरात की टीम ने पहली बार खेलते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। अब देखना होगा क्या लखनऊ की टीम ऐसा कर पाती है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
कुल मिलाकर मुकाबल रोचक होगा क्योंकि बेंगलुरु की टीम भी इस बार बेहतर प्रदर्शन कर रही है जबकि लखनऊ की टीम ने पूरे सीजन शानदार क्रिकेट खेली है लेकिन उसकी असली इम्तिहान होना बाकी है। अब देखना होगा कि आईपीएल में पहली बार खेल रही लखनऊ की टीम यहां कैसा प्रदर्शन करती है।