जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आज पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।
दोनों टीमों के पास कुछ शानदार खिलाड़ी मौजूद है , इसलिए मुकाबला रोमांचक होगा। पंजाब की टीम का नाम इसबार बदल दिया गया है। इस बार ये टीम पंजाब किंग्स(PBKS) के नाम से जानी जाएगी।
पंजाब किंग्स का पिछला सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। हालांकि इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। पिछले सीजन में टीम ने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए थे।
यह पढ़े : MI vs RC : डिविलियर्स ने मुंबई से छिनी जीत, चैलेंजर्स की धमाकेदार जीत
ये भी पढ़े: ICC ने डीआरएस नियम में किन बदलाव को दी मंजूरी
ये भी पढ़े: …तो क्या संन्यास लेने जा रहे हैं मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार बदली हुई नज़र आ रही है। संजू सैमसन को नया कप्तान बनाया है। ऐसा में देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन में खिताबी जीत दर्ज की थी, लेकिन 2008 के बाद यह टीम फिर खिताब के लिए तरसती दिखी है, वहीं किंग्स पंजाब अभी तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाया है।
पंजाब किंग्स की टीम क्रिस गेल है जो किसी भी टीम को डरा सकते है। डेविड मलान को या फिर क्रिस गेल में से एक खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जा सकता है।
पंजाब किंग्स का संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, डेविड मलान, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हूडा, झाय रिचर्ड्सन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।
राजस्थान रॉयल्स का संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मोरिस, लियाम लिविंगस्टोन, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनाद्कट, कार्तिक त्यागी।