जुबिली स्पेशल डेस्क
चेन्नई। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान लोकेश राहुल की नाबाद 60 रन और क्रिस गेल की नाबाद 43 रन की तूफानी पारी के बल पर पंजाब किंग्स ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को शुक्रवार को आईपीएल-14 के मैच में नौ विकेट से हराकर दो अंक हासिल किया।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 131 रन का कमजोर स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 52 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे सबसे ज्यादा 63 रन का अहम योगदान दिया।
उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट, स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी 21 रन पर दो विकेट, दीपक हुड्डा ने 15 रन पर एक विकेट और अर्शदीप सिंह ने 28 रन देकर एक विकेट चटकाये।
केएल राहुल व क्रिस गेल का तूफानी खेल
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने ओपनर राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इसके बाद राहुल और गेल ने समझदारी से खेलते हुए जीत हासिल कर ली।
गेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 43 रन में पांच चौके और दो छक्के जड़े जबकि ओपनर मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों पर 25 रन में चार चौके और एक छक्का जड़े।
Match 17. Punjab Kings XI: KL Rahul, M Agarwal, C Gayle, N Pooran, D Hooda, M Henriques, S Khan, F Allen, R Bishnoi, M Shami, A Singh https://t.co/oSv9pZngPE #PBKSvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2021
किंग्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल(कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइजेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फेबियन एलेन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
Match 17. Mumbai Indians XI: R Sharma, Q de Kock, S Yadav, I Kishan, K Pollard, H Pandya, K Pandya, J Yadav, R Chahar, J Bumrah, T Boult https://t.co/oSv9pZngPE #PBKSvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2021
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: राेहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट