Monday - 28 October 2024 - 3:45 PM

IPL, SRH vs RR : सनराइजर्स की फिर लौटी चमक, जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी

  • सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में दूसरी जीत
  • अंक तालिका में आखिरी स्थान पर सनराइजर्स
  • राजस्थान टॉप-4 पहुंचने की उम्मीदों तगड़ा झटका

जुबिली स्पेशल डेस्क

दुबई। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (60) और कप्तान केन विलियमसन (51) के अर्धशतकों के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां सोमवार को आईपीएल 14 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से पराजित कर दिया।

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खो कर 164 रन की मामूली स्कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

https://twitter.com/SunRisers/status/1442554827972571137?s=20

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से रॉय ने आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 42 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली जबकि विलियमसन ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 41 गेंदों पर नाबाद 51 रन की अहम पारी खेलकर टीम को जीत की राह दिखा डाली।

https://twitter.com/SunRisers/status/1442551753526820867?s=20

अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली। तूफानी पारी के लिए जेसन रॉय को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया। राजस्थान की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया को एक-एक विकेट चटकाये।

https://twitter.com/SunRisers/status/1442542556194099201?s=20

इससे पूर्व राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खो कर 164 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। हालांकि उसका टॉप ऑडर एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहा लेकिन कप्तान संजू सैमसन 57 गेंदों पर 82 रन तेज पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 150 के पार तक पहुंचाया।

https://twitter.com/SunRisers/status/1442547923879751680?s=20

संजू सैमसन ने 57 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों जड़ते हुए 82 रन बड़ी पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। नके अलावा यशस्वी जैसवाल ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 23 गेंदों पर 36 रन रन का योगदान दिया।

इस हार से हैदराबाद को अंक तालिका में कोई खास फायदा तो नहीं हुआ है। दूसरी राजस्थान टॉप चार पहुंचने की उम्मीदों तगड़ा झटका जरूर लगा है। राजस्थान को अब अगर टॉप-4 में अपनी जगह बनानी है तो उसे अब अपने आखिरी चार मैच जीतने होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com