Monday - 28 October 2024 - 7:39 AM

IPL 2021, DC Vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स की जीत में ये खिलाड़ी चमके

जुबिली स्पेशल डेस्क

पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (47) और मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत (35) की तेज पारी के बल पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां बुधवार को आईपीएल 14 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पराजित कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 17.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

जीत के लिए 135 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआती अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाह इस मुकाबले में पूरी तरह से नाकाम रहे।

पृथ्वी शाह केवल 11 रन का योगदान दे सके। उस समय टीम का स्कोर केवल 20 रन था लेकिन इसके बाद तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये श्रेयस ने पुरानी लय पकड़ी और शिखर के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया।

फोटो : Twitter

यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी

यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को मैच से बाहर कर दिया। हालांकि दिल्ली का दूसरा विकेट 72 के स्कोर शिखर धवन गिरा।

धवन ने 37 गेंदों पर 42 रन बनाये। इस दौरान उसने छह चौके व एक छक्का भी लगाया। इसके बाद दिल्ली ने पंत की तूफानी पारी देखने को मिली।
कप्तान पंत ने अपना स्वभाविक खेल यहां भी जारी रखा और अपनी टीम को एक और आसान जीत दिला दी। पंत ने श्रेयस के साथ मिलकर 67 रन की अहम साझेदारी की।

इससे पहले अब्दुल समद (28) और राशिद खान (22) की जुझारू पारियों के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां बुधवार को आईपीएल 14 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 135 रन का कमजोर स्कोर ही बना सकी।

दिल्ली की तरफ से कैगिसो रबादा ने चार ओवर में 37 रन देकर सबसे ज्यादा तीन चटकाये जबकि एनरिक नॉर्त्जे और अक्षर पटेल ने दो-दो सफलता हासिल की।

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अनरिख नॉर्खिया, आवेश खान

सनराइज़र्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद ख़ान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com