जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो गया है। शुरुआती मुकाबले में युवा खिलाड़ी कई बड़े दिग्गज पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। चेन्नई हो या फिर बेंगलुरु भले ही कागज पर मजबूत हो लेकिन युवा टीम इन टीमों को धाराशाही करती नजर आ रही है।
आईपीएल में सोमवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस रोचक जंग देखने को मिल सकती है।
आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों का प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। हालांकि दोनों ने दो मुकाबले खेले और एक-एक जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई
यह भी पढ़ें : IPL 2020 में छुपे रुस्तम साबित हो सकते ये चेहरे
ऐसे में आज होने वाला मुकाबला दोनों के लिए अहम साबित हो सकता है। सोमवार को यह बड़ा मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले (2008-2019) खेले गए है। जिसमें से 16 मुकाबलों में मुंबई ने बाजी मारी है जबकि विराट की टीम को केवल नौ मैचों में जीत नसीब हुई है।
https://twitter.com/mipaltan/status/1310466771955007489?s=20
विराट बनाम रोहित शर्मा
विराट कोहली ने इस आईपीएल में अभी तक दम नहीं दिखाया है। उन्होंने 14 और केवल एक रन बनाया है। नतीजा यह रहा कि उनकी कमजोर बल्लेबाजी टीम के लिए नुकसान साबित हो रही है। दूसरी ओर रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव मुम्बई के लिए रन बना रहे हैं। ऐसे में मुंबई को एक बार फिर दोनों बल्लेबाजों से रनों की आस होगी।
RCB players regroup in an intense training session ahead of a big match against MI. Katich, Hesson and Finch talk us through the mood in the camp and the challenge ahead.#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/Ke9Fb8Xo0K
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 28, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH : चहल ने की सनराइजर्स की बत्ती गुल
यह भी पढ़े : IPL 2020 : … ये फैसला केवल धोनी जैसा कप्तान ही ले सकता है
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लिनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट