जुबिली स्पेशल डेस्क
राहुल तेवतिया की नाबाद 45 रन की तूफानी पारी और उनकी रियान पराग (नाबाद 42) के साथ छठे विकेट के लिए 85 रन अहम साझेदारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-13 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर सबको चौंका डाला है।
इसके साथ ही राजस्थान ने सात मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करने की कोशिश की है। हैदराबाद को सात मैचों में चौथी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
रविवार को खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन मामूली स्कोर बनाया।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। तेवतिया ने 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में खास योगदान दिया जबकि पराग ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 26 गेंदों पर तूफानी 42 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान दो चौके के साथ-साथ दो छक्के भी जड़े।
दोनों ने मिलकर छठवें विकेट के लिए 85 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत की राह दिखा डाली। राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू में संघर्ष करती दिखी। बेन स्टोक्स मात्र पांच रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए।
कप्तान स्टीवन स्मिथ पांच रन बनाकर रन आउट हो गए। हालांकि जोस बटलर भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 16 रन बनाकर खलील का शिकार बने। अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने 18 रनों का योगदान दिया।
राजस्थान की टीम उस समय संकट में नजर आई जब 78 रन पर पांच विकेट गवां दिया था लेकिन बाद में तेवतिया ने 18वें ओवर में मैच पलट दिया और राशिद खान पर तीन चौके जड़कर अपने इरादे जता डाला। तेवतिया और पराग ने अपने खेल की बदौलत मैच पूरी तरह से हैदराबाद से छिन लिया।
इससे पूर्व हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज भी रंग में नजर नहीं आए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की तरफ से वार्नर ने 38 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन का योगदान दिया।
What a way to win the game. A MAXIMUM by Riyan Parag as @rajasthanroyals beat #SRH by 5 wickets.
This has been absolutely phenomenal by Tewatia and Parag.#Dream11IPL pic.twitter.com/vchiPNAPWJ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
जानी बेयरस्टो के 16 रन बनाकर पावेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद वार्नर और पांडेय ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर अपनी टीम को बड़ी राहत दी। पांडेय ने 44 गेंदों पर 54 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए।