Friday - 25 October 2024 - 7:07 PM

IPL 2020 : रैना की वापसी पर इसलिए लगा ग्रहण

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। आईपीएल शुरू हो गया है। आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार रंग में नजर नहीं आ रही है। हालांकि पहले मुकाबले में उसने मुम्बई इंडियंस को हराकर सनसनी जरूर फैला दी थी लेकिन उसके बाद दो मुकाबलों में माही की टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। सीएसके को दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से 16 रन से और दिल्ली कैपिटल्स के 44 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

इसके बाद से माही की टीम पर सवाल उठ रहा है। धोनी की टीम अगर दो मुकाबले में हारी है तो इसके पीछे बल्लेबाजों का कमजोर प्रदर्शन जिम्मेदार है। दरअसल चेन्नई की टीम कमजोर इसलिए लग रही है क्योंकि उसके मध्यक्रम में रैना जैसा मजबूत बल्लेबाज मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें : RCB vs SRH : चहल ने की सनराइजर्स की बत्ती गुल

यह भी पढ़े  : IPL 2020 : … ये फैसला केवल धोनी जैसा कप्तान ही ले सकता है

रैना ने आईपीएल से किनारा कर लिया था। हालांकि बीच में यह खबर आ रही थी कि रैना दोबारा टीम से जुड़ सकते हैं लेकिन सीएसके के सीएओ ने साफ कर दिया है रैना की वापसी संभव नहीं है। रैना को दोबारा टीम में शामिल करने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया पर अभियान जरूर चला रहे हैं लेकिन फिलहाल उनकी वापसी होती नजर नहीं आ रही है।

सीएसके के सीईओ ने कहा, कि रैना ने इस सीजन के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया है. हम रैना के फैसले का सम्मान करते हैं. हम रैना को वापस लेने के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं।

हालांकि उनकी कमी चेन्नई की बल्लेबाजी में साफ देखी जा सकती है। पूर्व रणजी क्रिकेटर प्रदीप शुक्ला और सर्वेश मेहरोत्रा ने जुबिली टीवी के खास कार्यक्रम गेम प्लॉन में कहा कि रैना के न होने से चेन्नई की टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से कमजोर लग रहा है। दोनों का मानना है कि फिलहाल रैना का विकल्प चेन्नई के पास नहीं है।

यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई

यह भी पढ़ें : IPL 2020 में छुपे रुस्तम साबित हो सकते ये चेहरे

क्या कहना है चेन्नई की टीम कोच

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमलोग थोड़े बिखर गए हैं. कई अहम खिलाड़ियों की हमें कमी खल रही है. हमलोग टीम में सही संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां के हर विकेट थोड़े अलग हैं।

टीम में सुरेश रैना और रायडू जैसे अहम खिलाड़ी नहीं हैं।  ऐसे में इनके बिना टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने में लगे हैं. हमलोग शुरुआत में कई खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं जिससे आने वाले मैचों में हमें परेशानी न हो. पिछले तीन मैचों में हमें काफी कुछ सीखने को मिला है. वैसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छी गेंदबाज़ी की है’।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com