जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई इंडियंस लगातार पांच मैचों में जीत से बेहद मजबूत नजर आ रहा है लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को उसे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम गेल की वजह से अलग नजर आ रही है। उनकी वापसी से पंजाब की टीम उत्साहित है और मुम्बई इंडियंस के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए उतरेगी। दुबई में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
मुम्बई अगर आज का मुकाबला जीत लेती है तो प्ले ऑफ में उसकी इंट्री लगभग तय हो जाएगी लेकिन पंजाब हारती है प्रतियोगिता से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा। किंग्स इलेवन 8 में से 2 मैच ही जीत पाई है।
यह भी पढ़े : IPL 2020 : क्यों जरूरी है CSK के लिए हैदराबाद के खिलाफ जीत
यह भी पढ़े :RCB vs KKR : चैलेंजर्स के आगे KKR ने टेके घुटने
यह भी पढ़े : IPL 2020 : ये दिग्गज बैठे हैं बाहर
क्या है आंकड़े : मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 25 मुकाबले (2008-2020) खेले गए है।
मुंबई ने 14 मुकाबलों में बाजी मारी है जबकि पंजाब ने 11 में जीत हासिल की है। मौजूदा सीजन में मुम्बई की टीम पंजाब पर भारी पड़ी थी।
टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेंटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
New day. New city. New game 💪🏻
We go in as #OneFamily again this evening 💙#MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvKXIP pic.twitter.com/3PpM8TUUbY
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 18, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह
Waiting for #MIvKXIP… 🙇♂️#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP @Gmaxi_32 pic.twitter.com/NGHdT9PTlz
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 17, 2020
यह भी पढ़ें : बीजेपी में नहीं है ‘नेपोटिज्म’?
यह भी पढ़ें : इस ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना वायरस से नहीं है ज्यादा खतरा
यह भी पढ़ें : एक बार फिर विपक्ष के वार को अपना हथियार बना रही बीजेपी
यह भी पढ़ें : वचन पत्र : कोरोना से मरने वालों के परिजनों को नौकरी देगी MP कांग्रेस
यह भी पढ़ें : हाथरस केस : बंद दरवाजे में परिजनों से साढ़े पांच घंटे क्या पूछे गए सवाल