जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल-13 के 11 वें मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने मंगलवार को बड़ा उलटफेर करते हुए दिल्ली की टीम को 15 रन से हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम ने प्वॉइंट टेबल में छठवां स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि इस हार से दिल्ली की टीम को नुकसान हुआ है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। राजस्थान की टीम ने दो मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर पहुंच गई है।