जुबिली स्पेशल डेस्क
रोहित शर्मा के तूफानी पारी के साथ-साथ कीरोन पोलार्ड व हार्दिक पंड्या की आखिरी ओवरों में खेली गई तेज पारी के बदौलत मुम्बई इंडियंस ने आईपीएल-13वें सीजन में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों के बड़े पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडिय़ंस की टीम ने 20 ओवर में 191 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
मुम्बई के गेंदबानों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 देकर दो विकेट चटकाये जबकि राहुल चहर व पैटिंसन ने भी दो-दो हासिल किए। इसके आलावा बोल्र्ड कुनाल पांड़ेया ने एक-एक विकेट चटकाये।
पंजाब के बल्लेबाजों ने किया निराश
हालांकि पंजाब की टीम ने शुरुआत काफी तेज करते हुए तीन ओवर में 33 रन बनाकर मुम्बई के गेंदबाजों पर अच्छा-खासा दबाव बनाया लेकिन इसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई। मयंक ने 18 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। इसके आलावा कप्तान केएल राहुल 17 रन बनाकर पावेलियन लौट गए। जबकि करूण नायर ने कुनाल पांडेया ने खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद निकोलस पूरन ने थोड़ा संघर्ष किया और सबसे ज्यादा 44 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
इससे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की 70 रन की तूफानी पारी और कीरोन पोलार्ड के नाबाद 47 रन की तेज पारी के बदौलत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन मजबूत स्कोर बना डाला है। जवाब में समाचार लिखे जाने तक 8.1 ओवर में तीन विकेट पर 60 रन बना ली है।
मुम्बई की शुरुआत खराब लेकिन रोहित शर्मा
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल का यह फैसला उस समय सही लग रहा था जब उसके दो विकेट केवल 21 रन पर ही गिर गए लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने मुम्बई की पारी को संभाल लिया।
रोहित का दिखा तूफानी खेल
एक छोर पर विकेट गिरने के बावजूद रोहित शर्मा ने मुम्बई की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया है। उन्होंने पारी के 16वें ओवर में तूफानी खेल दिखाते हुए जेम्स नीशम की गेंदों पर 4,4,6,6 जड़ते हुए 22 रन ठोंक डाले।
हालांकि इसके बाद मोहम्मद शमी ने उनकी पारी को रोक दिया। पारी के 17वें ओवर में खतरनाक लग रहे लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में मैक्सवेल कैच कराकर पंजाब को बड़ी राहत दी। रोहित ने 45 गेंदों पर 70 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।
पोलार्ड और पांडेया ने भी खोले हाथ
इसके बाद पोलार्ड और हार्दिक पांडेया ने पारी को आगे बढाया। पोलार्ड ने 20 गेंदों पर नाबाद 47 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए जबकि पांड्या ने 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों की पारी से मुम्बई ने 20 ओवर में 191 रन बनाये।
पंजाब के गेंदबाज हुए बेहाल
शमी और के गौतम ने 1-1 विकेट चटकाये जबकि जेम्स निशाम पंजाब के लिए सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए. वहीं, के गौतम ने 4 ओवर में 45 रन और रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 37 रन दिए। इनके अलावा मोहम्मद शमी ने शुरुआती तीन ओवर में दमदार गेंदबाजी की लेकिन आखिरी ओवर में 19 रन दे दिए। पंजाब ने इस मुकाबले के लिए मुरुगन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया था जबकि मुंबई ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
दोनों टीमें
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पेटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, मोहम्मद शमी