जुबिली स्पेशल डेस्क
सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो (53) के शानदार अर्धशतक के बाद अफगानिस्तान के खतरनाक लेग स्पिनर राशिद खान (14 रन पर तीन विकेट) की घूमती हुई गेंदों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को 15 रन से पराजित कर आईपीएल के 13वें सीजन में पहली जीत दर्ज की है।
इसके साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम का विजय रथ हैदराबाद ने मंगलवार को रोक दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया।
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 14 रन देकर शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को आउट किया।
भुवनेश्वर कुमार ने 25 रन पर दो विकेट लिए जबकि खलील अहमद और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला। शानदार गेंदबाजी के राशिद खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दिल्ली के लिए पंत ने सबसे ज्यादा 28 रनों का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
इससे पूर्व जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 53 रन और कप्तान डेविड वॉर्नर ने 45 रन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने किसी तरह से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट पर 162 रन बनाने में कामयाब रही।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उनके इस फैसले को सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने गलत साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 77 रन जोड़ डाले।
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH : चहल ने की सनराइजर्स की बत्ती गुल
यह भी पढ़े : IPL 2020 : … ये फैसला केवल धोनी जैसा कप्तान ही ले सकता है
हालांकि इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। वार्नर ने 33 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में वार्नर विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों लपके गए।
यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई
केन विलियम्सन (41) रन की अहम पारी खेली। बेयरेस्टो ने 44 गेंद पर दो चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद कगीसो रबाडा ने 17.5 ओवर में जॉनी बेयरेस्टो को पावेलियन की राह दिखा डाली। जॉनी बेयरेस्टो 48 गेंज पर 53 रन बनाकर आउट हुए। बाडा ने 21 रन देकर दो विकेट, जबकि अमित मिश्रा ने 35 रन देकर दो विकेट लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।
दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा, एनरिच नोर्ट्जे।