जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के सातवें मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने युवा दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी। चेन्नई ने पहले मुकाबले में मजबूत मुम्बई को हराकर सनसनी फैला दी थी लेकिन दूसरे मुकाबले में राजस्थान के हाथों उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराकर सबको चौंका डाला था। ऐसे में चेन्नई बनाम दिल्ली के बीच रोचम मुकाबला होने की पूरी संभावना है। दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मुकाबले खेेले गए है। चेन्नई की टीम ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हालांकि दिल्ली ने केवल छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस तरह से चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH : चहल ने की सनराइजर्स की बत्ती गुल
यह भी पढ़े : IPL 2020 : … ये फैसला केवल धोनी जैसा कप्तान ही ले सकता है
चेन्नई की टीम फॉफ डु प्लेसिस पर एक बार फिर निर्भर होगी। हालांकि रायडू का इस मुकाबला में खेलना मुश्किल लग रहा है। दरअसल उनकी फिटनेस पर अब भी सवाल है। इस मुकाबले में यह भी देखना होगा कि चेन्नई की टीम में कप्तान धोनी किस नम्बर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। पिछले दो मैचों में माही निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 2 गेंदों पर ठोंके 27 रन! आर्चर की कौन सी भविष्यवाणी हो गई सच
यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई
यह भी पढ़ें : IPL 2020 में छुपे रुस्तम साबित हो सकते ये चेहरे
धोनी ने पिछले दोनों मैचों में इंग्लैंड के युवा सैम कुरेन को अपने से ऊपर भेजा था। बात अगर दिल्ली की जाये आर अश्विन का खेलना अभी तय नहीं है। पंजाब के खिलाफ पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अश्विन चोटिल हो गए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, एलेक्स केरी और ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा, आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, और एनरिक नोर्तजे.