स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को टाल दिया गया है लेकिन इसके होने की संभावाना अब भी कायम है। भले ही बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है लेकिन आईपीएल को लेकर कयासों का दौर जारी है।
बीच में खबर आई थी टी-20 विश्व कप को अगर टाल दिया जाता है तो आईपीएल के लिए रास्ता साफ हो सकता है। अब मीडिया रिपोट्र्स में आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो आईपीएल का 13वां सीजन का आगाज 25 सितम्बर से हो सकता है लेकिन यह तभी संभव है जब कोरोना के मामले कम हो जाएगा। हालांकि बीसीसीआई अब इसपर विचार कर रहा है और पूरी स्थिति पर अपनी नजर भी बनाया हुआ है।
यह भी पढ़े : IPL न हुआ तो माही का क्या होगा
यह भी पढ़े : श्रीलंका के बाद इस देश ने दिखाई IPL में दिलचस्पी
यह भी पढ़े : दादा ने ये क्यों कहा-भूल जाइए IPL
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह टूर्नामेंट एक नवंबर तक चल सकता है। लॉकडाउन-4 में खेल मंत्रालय ने स्टेडियम और खेल परिसर में खिलाडियों को ट्रेनिंग की इजाजत दी। इसके बाद से ही कयासों का दौर जारी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल को लेकर नई रणनीति बनायी जा रही है। इस नई रणनीमि में विदेशी खिलाडिय़ों की भी राय ली जा रही है। अब देखना होगा कि क्या सच में इस साल आईपीएल का आयोजन हो सकता है।