जुबिली स्पेशल डेस्क
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड की नाबाद 62 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को रविवार को नौ विकेट करारी शिकस्त देकर पंजाब को आईपीएल-13 से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है।
हालांकि शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाली पंजाब की टीम बाद के मैचों में अच्छा खेल दिखा रही थी लेकिन आखिरी दो मैचों में मिली हार से उसका खेल खत्म हो गया है।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई की टीम ने 8.5 ओवर में एक विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
इसके साथ ही चेन्नई की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट से विदायी ली है। जीत के बाद धोनी ने अगले साल भी आईपीएल में खेलने का संकेत दिया है।
#CSK end their #Dream11IPL 2020 campaign on a winning note.
Beat #KXIP by 9 wickets who are now out of the Playoffs race.#Dream11IPL pic.twitter.com/Pt512ByZat
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
चेन्नई ने प्लेऑफ की होड़ से काफी पहले बाहर हो गई थी लेकिन उसने अंतिम तीन मुकाबले में बेंगलुरु, कोलकाता और पंजाब को हराया।
चेन्नई ने टूर्नामेंट का समापन छह जीत, आठ हार और 12 अंकों के साथ किया। दूसरी तरफ पंजाब की टीम 14 मैचों में छह जीत, आठ हार और 12 अंकों के साथ बाहर हो गयी।
पंजाब ने अपने पहले सात मैचों में मात्र एक जीत हासिल की थी जबकि उसने फिर शानदार वापसी करते हुए अगले पांच मैच लगातार जीते लेकिन जब जरूरत थी तो टीम लगातार दो मैच हारकर प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गयी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की और उसका पहला विकेट 82 रन पर गिरा। फाफ डू प्लेसिस 34 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट हुए।
FIFTY!
Lone man standing for #KXIP as Deepak Hooda brings up his 2nd IPL half-century.#Dream11IPL pic.twitter.com/qYiKlriRKY
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
इसके बाद गायकवाड ने अंबाटी रायुडू ने मिलकर चेन्नई की टीम को जीत की राह दिखा डाली। गायकवाड ने 49 गेंदों पर नाबाद 62 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि रायुडू ने 30 गेंदों पर नाबाद 30 रन में दो चौके लगाए। गायकवाड का यह लगातार तीसरा अर्धशतक था।
इससे पूर्व माही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। पंजाब की तरफ से हुड्डा ने मात्र 30 गेंदों पर नाबाद 62 रन में तीन चौके और छक्के लगाए।
हालांकि उनकी यह पारी से पंजाब को जीत नहीं मिल सकी। पिछले मैच में 99 रन बनाने वाले क्रिस गेल इस बार 12 रन बनाने के बाद लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर पगबाधा हो गए। गेल ने डीआरएस लिया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।