- उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई की टक्कर मुम्बई से आज
- शाम 7: 30 स्टार Sports देख सकते हैं लाइव
जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना काल में आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। बीसीसीआई ने इस लीग को भारत से बाहर यूएई में कराने जा रहा है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता टीम मुम्बई इंडियंस और उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की टीम मुम्बई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दरसअल चेन्नई की टीम पर कोरोना का कहर टूटा था और दो खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इतना ही नहीं उसके सबसे भरोसमंद खिलाड़ी रैना ने इस सीजन से निजी कारण बताकर किनारा कर लिया है।
यह भी पढ़े : IPL : तो फिर रैना का CSK से गिर गया विकेट
यह भी पढ़े : खेल दिवस पर विशेष : दद्दा से इतनी बेरुखी क्यों
दूसरी ओर हरभजन सिंह ने इस बार आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है। ऐसे में चेन्नई के लिए चुनौती भरा सीजन हो सकता है। दूसरी ओर मुम्बई की टीम पूरी तरह से मजबूत लग रही है। उसके पास शानदार खिलाडिय़ों की भरमार है।
हालांकि धोनी की टीम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि माही इस तरह की परिस्थितियों से कई बार गुजर चुके हैं। 53 दिन तक चलने वाले इस टी20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे
यह भी पढ़े : गौतम ने विराट की कप्तानी पर उठाया गम्भीर सवाल
यह भी पढ़े : मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को किसने दी धमकी
क्या कहते दोनों टीमों के आंकड़े
- दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 30 मुकाबले हुए है
- मुंबई इंडियंस ने 18 मैच जीते हैं
- चेन्नई की टीम ने 12 मैचों मारी है बाजी
- पिछले साल दोनों टीमों के बीच कुल चार मैच खेले गए थे
- सीएसके को सभी मैचों में हार झेलनी पड़ी थी
- मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा चार आईपीएल खिताब जीते हैं
- सीएसके के खाते में तीन आईपीएल खिताब हैं
चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग 11 : शेन वॉटसन, मुरली विजय, फैफ डु प्लेसी, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।
यह भी पढ़े : सचिन तेंदुलकर के नाम से क्यों परेशान है ये शख्स
यह भी पढ़े : IPL 2020 की मेजबानी के लिए तैयार है UAE
मुंबई इंडियंस की संभावित 11: क्विंटन डिकॉक, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।