मुंबई। कप्तान कीरोन पोलार्ड की 83 रन की तूफानी पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल-12 में एक बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में बुधवार को तीन विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए है। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 197 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड दस छक्कों की मदद से इस लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पोलार्ड ने इस पारी के लिए 31 गेंदों का सामना किया। मुंबई की छह मैचों में यह चौथी जीत है वह तालिका में तीसरे स्थान काबिज है जबकि पंजाब की तीसरी हार की वजह से चौथे स्थान पर जा पहुंचा है।
लोकेश राहुल ने जड़ा शतक, गेल भी चमके
ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 100) के तेज शतक और क्रिस गेल (63) की आतिशी अर्धशतकीय पारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट पर 197 रन का शानदार स्कोर बनाया। राहुल ने इस पारी के दौरान 64 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन की पारी में छह चौके और छह छक्के जमाये।