स्पोर्ट्स डेस्क
मुंबई। जोस बटलर की तूफानी पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शनिवार को तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से धूल चटकार आईपीएल-12 में दूसरी जीत का स्वाद चखा है। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। जवाब में राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर की 89 रन की तूफानी पारी से इस लक्ष्य को हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। बटलर ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 7 छक्के लगाकर मुम्बई के गेंदबाजों के होश उड़ा दिये। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 37 रन का योगदान दिया।
डी कॉक के 81 रन की पारी से मुंबई ने बनाये 187 रन
ओपनर क्विंटन डी कॉक की 81 रन की बेहतरीन पारी के सहारे मुम्बई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में पांच विकेट पर 187 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। दूसरी ओर इस मुकाबले में रोहित शर्मा भी अच्छे रंग में नजर आये और उन्होंने 32 गेंदों पर 47 रन की तेज पारी खेलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद हार्दिक पांडेय ने 11 गेंदों पर 28 रन की तेज पारी खेली।