सैय्यद मोहम्मद अब्बास
आईपीएल अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। आईपीएल-12 में कई चौंकाने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। शुरुआती मैचों में चेन्नई ने काफी तेजी से उड़ान भरी थी लेकिन बाद के दौर में उसे कुछ मैचों में हार भी झेलनी पड़ी है। माही की फिटनेस भी सवालों के घेरे में है। इस वजह से चेन्नई को कुछ मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर दिल्ली ने सबको चौंकाते हुए पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल शुरू होने से पूर्व दिल्ली को कमजोर टीम की तरह देखा गया था लेकिन शुरुआती हार के बाद दिल्ली ने बड़ी समझदारी से क्रिकेट खेली और मैच दर मैच अपने खेल में गजब का बदलाव करते हुए जीत का डंका बजाना शुरू कर दिया।
आईपीएल-12 में बड़े नाम भी हुए फुस्स
दिल्ली अपने खिलाडिय़ों के बल पर छोटे स्कोर का भी बचाव कर लेती है। आईपीएल-12 के सुपर ओवर केकेआर को दिल्ली ने बड़ी आसानी से रोक दिया था। रबाडा ने अपने खेल के बल केकेआर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। आलम तो यह था कि रसेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज के पास भी रबाडा की खतरनाक गेंदों का कोई जवाब नहीं था।
खैर टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ा वैसे-वैसे दुनिया के कई धाकड़ बल्लेबाज या तो फिसड्डी साबित हुए या फिर अपने खेल की बदौलत दुनिया जीतने का हौसला दिखाया। विराट कुछ मैचों में चले लेकिन अपनी फॉर्म को आगे नहीं बढ़ा सके। इस वजह से उनकी टीम एक बार फिर आईपीएल में गर्त में जा पहुंची है।
हैरान करने की बात है विराट की टीम में एक से एक धाकड़ मौजूद है लेकिन खराब प्लानिंग की वजह से इस टीम को एक बार फिर निराश लौटना पड़ेगा। आईपीएल में बंगलुरु की टीम अरसे से खेल रही है लेकिन टूर्नामेंट जीतने के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है।
.@rajasthanroyals jump to No. 5 on the points table with one game left in hand. Here's how things stand.#RCBvRR pic.twitter.com/q4d5qJPbsb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2019
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेल से सबको चौंकाया
दूसरी ओर दिल्ली का टीम मैनजमेंट काफी अच्छा काम कर रहा है। पोटिंग जैसे खिलाड़ी दिल्ली को कोचिंग दे रहे हैं जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ जैसे खिलाड़ी इस टीम अपने मार्गदर्शन में अलग पहचान दिला रहे हैं जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ भी दिल्ली के खिलाडिय़ों को खास फिल्डिंग के टिप्स दे रहे हैं। खिलाड़ी मैदान पर कैफ की वजह से काफी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे हैं। टीम में पृथ्वी शाह और शिखर धवन अपने बल्ले के जौहर किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने में माहिर लग रहे हैं।
इन टीमों का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का
आईपीएल में चेन्नई और दिल्ली की टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई है जबकि अगली दो टीमें कौन सी होगी इसको लेकर पेंच फंसा हुआ है। माना जा रहा है कि मुम्बई और हैदराबाद प्लेऑफ की गाड़ी पकड़ सकती है। मुम्बई अभी तीसरे स्थान पर काबिज है और उसके 14 अंक है। ऐसे में दो जीत के साथ वह आसानी से अगले दौर में पहुंच जायेगी जबकि हैदाराबाद 12 अंक के साथ चौथे नम्बर है अगर उसने दो मैच और जीत लिए तो उसको भी प्लेऑफ का टिकट मिल जायेगा।