- लखनऊ ने दिल्ली को पीटा
- 22 साल के बदोनी ने छक्का मार के जिताया
- लखनऊ की चार मैचों में यह तीसरी जीत
- जबकि दिल्ली की तीन मैचों में दूसरी हार
- वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीन में से दो मैच गंवा चुकी है
- दिल्ली प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है
जुबिली स्पेशल डेस्क
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (80) की जोरदार पारी और आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या तथा आयुष बदौनी के छक्कों के सहारे लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को छह विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगायी। लखनऊ की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि दिल्ली की तीन मैचों में दूसरी हार।
युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (61) के तूफानी अर्धशतक के सहारे अच्छी शुरुआत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स टीम गुरुवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2022 आईपीएल के 15वें मैच में 20 ओवर में तीन विकेट पर 149 रन का मामूली स्कोर ही बना सकी।
जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर 155 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा डाली है।
इससे पहले दिल्ली की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि दिल्ली के सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर रंग में नजर नहीं आये और सुस्त बल्लेबाजी करते नजर आये जबकि पृथ्वी शाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और 61 रन बनाकर पावेलियन लौटे।
इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया और नौ चौके व दो छक्के जड़े। बल्ले के साथ जूझ रहे वार्नर ने भी 69 के स्कोर अपना विकेट गंवा दिया और उनके बाद रोवमैन पॉवेल भी 74 के स्कोर पर आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान पंत और सरफराज खान ने एक बार दिल्ली को पटरी पर ला दिया और चौथे विकेट के लिए 75 रन अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 149 रन तक पहुंचाया। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 22 रन पर दो विकेट लिए, जबकि कृष्णाप्पा गौतम ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।