जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।
हालांकि इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पलड़ा भारी लग रहा है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई की टीमें के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
‘चेले’ पंत और ‘गुरु’ धोनी के बीच होने मुकाबले में दिल्ली की टीम अपने कप्तान श्रेयस की गैर मौजूदगी में थोड़ी कमजोर जरूर नज़र आ रही है।
क्या है रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 23 मैच हुए है। दिल्ली ने आठ मैचों में बाजी मारी है जबकि चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं। अगर अंतिम 5 मैच की बात की जाय तो चेन्नई ने पांच मैचों में जीत हासिल की है। वही दिल्ली की टीम को 3 मैच जीत हासिल की थी।
यह पढ़े : MI vs RC : डिविलियर्स ने मुंबई से छिनी जीत, चैलेंजर्स की धमाकेदार जीत
दिल्ली की ताकत
बात अगर दिल्ली की टीम की जाय तो शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ और पंत पर सबकी नज़र होगी। दिल्ली के पास मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमेयर और सैम बिलिंग्स जैसे खतरनाक टी-20 के खिलाड़ी है।
ये भी पढ़े: ICC ने डीआरएस नियम में किन बदलाव को दी मंजूरी
ये भी पढ़े: …तो क्या संन्यास लेने जा रहे हैं मोहम्मद शमी
गेंदबाजी में उनके पास ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, उमेश यादव, क्रिस वोक्स और एनरिक नोर्तजे जैसा काफी प्रभावी खिलाड़ी मौजूद है। इसके आलावा आर अश्विन और अमित मिश्रा की घूमती हुई गेंद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स : इनपर होगी खास नज़र
ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स.
दूसरी ओर चेन्नई टीम भी काफी मजबूत नज़र आ रही है। उनके पास सुरेश रैना जैसा खतरनाक टी-20 का खिलाड़ी है जो किसी भी गेंदबाजी अटैक को तहस नहस कर सकता है।
ये भी पढ़े चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स कप्तान
इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और अंबाति रायडू के साथ-साथ धोनी पर भी खास नज़र होगी। युवा सैम कुरेन, मोईन अली मध्यक्रम को मजबूती दे सकते है। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर जबर्दस्त फॉर्म में हैं. दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स : इनपर होगी खास नज़र
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.