जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल के अगले सीजन को लेकर बीसीसीआई ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि आईपीएल का अगला सीजन मार्च या फिर अप्रैल में आयोजित किया जा सकता है।
उधर आईपीएल-14 वें सीजन के लिए टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की घोषणा भी कुछ दिन पूर्व कर दी है। आईपीएल की नीलामी को लेकर भी बीसीसीआई ने घोषणा कर दी है।
बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल के अगले सीजन की नीलामी 18 फरवरी को होगी। यह नीलामी चेन्नई में आयोजित होगी। इसके साथ ही सभी टीमों ने अपने कई खिलाडिय़ों रिलीज भी किया है।
टीमों के पास बचे हुए खिलाड़ियों और पर्स की स्थिति इस प्रकार है
- चेन्नई सुपरकिंग्स शेष पर्स: 22.9 करोड़ रुपये शेष स्थान: 7 (1 विदेशी)
- दिल्ली कैपिटल्स शेष पर्स: 12.8 करोड़ रुपये शेष स्थान: 6 (2 विदेशी)
- कोलकाता नाईट राइडर्स शेष पर्स: 10.75 करोड़ रुपये शेष स्थान: 7 (1 विदेशी)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शेष पर्स: 35.90 करोड़ रुपये शेष स्थान: 13 (4 विदेशी)
- राजस्थान रॉयल्स शेष पर्स: 34.85 करोड़ रुपये शेष स्थान: 8 (3 विदेशी)
- मुंबई इंडियंस शेष पर्सः 15.35 करोड़ शेष स्थानः 7 (4 विदेशी)
- किंग्स इलेवन पंजाब शेष पर्सः 53.20 करोड़ शेष स्थानः 9 (5 विदेशी)
- सनराइजर्स हैदराबाद शेष पर्स:10.75 करोड़ रुपये शेष स्थान: 3 (1 विदेशी)
रैना और धोनी अब चेन्नई टीम का हिस्सा बने रहेगे जबकि धोनी एक बार फिर अगले सत्र में चेन्नई की कप्तानी करते नजर आयेगे।
इसके आलावा राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को रिलीज करने का बड़ा कदम उठाया और सैमसन नया कप्तान नियुक्त किया है।