स्पोर्ट्स डेस्क
कैरेबियन आलराउंडर ड्वेन ब्रावो (33 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन की तूफानी पारी के बल पर गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर यानी फिरोजशाह कोटला मैदान में मंगलवार को छह विकेट से पराजित कर आईपीएल-12 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
कैरेबियन आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने दिल्ली को दिया झटका
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शाह ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 36 रन जोड़ डाले लेकिन पृथ्वी शाह को चहर की गेंद पर वॉटसन ने लपक लिया। पृथ्वी ने 16 गेंदो का सामना करते पांच चौकों की मदद से 24 रन का योगदान दिया। इसके बाद चेन्नई के कप्तान माही ने एक छोर से स्पिनरों को लगा दिया। इस वजह से रन गति काफी स्लो हो गई। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 18 रन का योगदान दिया। ‘
ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 25 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। शिखर धवन ने 47 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद दिल्ली के बड़े स्कोर बनाने की उम्मीदों को झटका लगा। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट पर 147 रन ही बना सकी। कैरेबियन आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने तीन अहम विकेट चटकाये। उन्होंने खतरनाक लग रहे शिखर धवन को पावेलियन भेजा, इसके बाद पिछले मैच के हीरो पंत को ड्वेन ब्रावो ने आउट किया। दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया।

चेन्नई ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
चेन्नई ने इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से पा लिया। चेन्नई ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बनाकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन ने 26 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से तूफानी 44 रन बनाये। रैना ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 16 गेंदों पर 30 रन बनाये। इसके बाद माही ने 32 रन की पारी खेलकर चेन्नई को जीत दिला दी।