Friday - 25 October 2024 - 7:14 PM

दिग्गजों की भीड़ में अपने सांसद को खोज रही थी लखनऊ की जनता

अभिषेक त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों पर अग्रसर करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2’ का उदघाटन देश के गृहमंत्री अमित शाह ने किया। इस मौके पर गवर्नर राम नाइक, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित यूपी कैबिनेट के कई मंत्री उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान एक शख्स का ज़िक्र न करना लखनऊवासियों को कुछ रास नहीं आया।

इस एक ख़ास शख्स के बारे में न तो योगी आदित्यनाथ ने कोई चर्चा की और न ही अमित शाह ने एक बार भी नाम लिया। सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि इस शख्स को मोदी-शाह की जोड़ी कुछ ख़ास पसंद नहीं करती और धीरे-धीरे उन्हें साइड करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इस शख्स का नाम है राजनाथ सिंह। राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं और वर्तमान में देश के रक्षा मंत्री भी।

लखनऊ के स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के बाद राजनाथ सिंह ने लखनऊ की बागडोर संभाली। उनका पिछला कार्यकाल भी साफ़-सुथरा रहा है। उन्होंने लखनऊ और यहाँ के निवासियों के लिए काफी कुछ किया है। लखनऊ के विकास में उनका भी अहम् योगदान है। ऐसे में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 के दिन राजनाथ को याद न करना और पोस्टरों में स्थानीय सांसद के नाते भी उन्हें कतई जगह न देना ठीक बात नहीं है। इस वाकये के बाद से लोगों में चर्चा यह भी है कि मोदी-शाह की जोड़ी राजनाथ सिंह को पार्टी से धीरे-धीरे किनारे करना चाह रही है।

अमित शाह ने सीएम योगी की जमकर तारीफ़ की

कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘योगी के पास प्रशासनिक अनुभव नहीं था।इनके चयन पर लोगों को आश्चर्य हुआ। हमने और मोदी जी ने निष्ठा और परिश्रम दो मानक पर योगीजी के हाथ मे यूपी का भाग्य सौंप दिया। आज हमें अपने उस फैसले पर संतोष है।’

पोस्टर में नहीं दिखे राजनाथ सिंह

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 को भव्य बनाने के लिए पूरे लखनऊ शहर को पोस्टरों से सजाया गया था। पोस्टर में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा किसी तीसरे नेता को जगह नहीं दी गयी थी। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर चारों तरफ देखने को मिले क्योंकि वह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इन सबके बीच लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह को कहीं भी जगह न मिली। इस बात के लिए लखनऊ के लोग थोड़ा नाराज़ दिखे।

डिफेन्स कॉरिडोर के लिए होगा अलग आयोजन

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि चूंकि हमारे रक्षा मंत्री लखनऊ के सांसद भी हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद हम डिफेंस कॉरिडोर के लिए अलग से आयोजन कर रक्षा मंत्री को भी आमंत्रित करेंगे। हालांकि, सतीश महाना ने राजनाथ सिंह को लेकर ज्यादा बात नहीं की।

बतौर सांसद राजनाथ सिंह का लखनऊ में ग्राफ

बतौर सांसद अटल बिहारी वाजपेयी ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन की नींव रखी थी। लेकिन उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकार बनने के बाद से गोमती नगर रेलवे स्टेशन के कार्य की गति सुस्त पड़ गयी थी। बाद में लखनऊ का सांसद बनने के बाद से रेलवे स्टेशन के कार्य में काफी तेज़ी आई। लखनऊ शहर के चारों तरफ आउटर रिंग रोड का निर्माण भी राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। लखनऊ में सेना और राज्य सरकार के बीच ज़मीन के विवाद को लेकर पुराने मामलों को ख़त्म करने का श्री भी राजनाथ सिंह को जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com