जुबली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट में पुलिस अब ईरान कनेक्शन तलाशने में लगी है. दिल्ली पुलिस दिल्ली में रह रहे ईरानियों और उन विदेशियों से पूछताछ में लगी है जिनके वीजा खत्म हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद वह दिल्ली में रह रहे हैं.
जिस वक्त दिल्ली में राजपथ पर बीटिंग द रिट्रीट चल रही थी ठीक उसी वक्त इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की दो आतंकी संगठनों ने ज़िम्मेदारी भी ली लेकिन जांच एजेंसियां इन संगठनों के बयान पर भरोसा नहीं कर रही हैं. जांच एजेंसियों का ध्यान मौके से मिले आधे जले हुए गुलाबी दुपट्टे और इजराइली दूतावास का पता लिखे लिफ़ाफ़े पर आकर रुक गया है.
लिफ़ाफ़े में रखे कागज़ के बारे में जो जानकारी छनकर आ रही है उसके मुताबिक़ इस कागज़ पर दो बातें लिखी हैं, पहली तो यह कि हम किसी को नुक्सान नहीं पहुंचाना चाहते लेकिन यह सिर्फ ट्रेलर है.
यह भी पढ़ें : बेनज़ीर की बेटी बनीं दुल्हन, बिलावल हाउस में जश्न
यह भी पढ़ें : इस विधायक ने राममन्दिर को एक करोड़ देकर कहा तेरा तुझ को अर्पण
यह भी पढ़ें : “तांडव” के विरोध की कहीं असली वजह ये तो नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ब्रिटिश हुकूमत भी मानती थी वही नेताजी थे
ज़ाहिर है कि जिस जगह से सिर्फ दो किलोमीटर दूर बीटिंग द रिट्रीट चल रही हो और वहां देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और रक्षामंत्री मौजूद हों, वहां पर विस्फोट कर यह चुनौती दी गई है कि हम कुछ भी कर सकते हैं. इजराइल ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए ईरानी कनेक्शन के संकेत दिए हैं. पुलिस भी इसी दिशा में जांच कर रही है.