जुबिली न्यूज़ डेस्क
जयपुर। जयपुर के करधनी इलाके में डरा-धमकाकर एक युवती से दुष्कर्म करने व अश्लील क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े:एनडीए में एंट्री से पहले उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़े:शनि की साढ़ेसाती वालें शनि अमावस्या पर करें यह उपाय
पुलिस ने बताया कि खोरा बिसल करधनी निवासी एक युवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात राजा उर्फ राज खान से हुई थी। जिसने जबरन छलपूर्वक डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम अच्छा नहीं होने की धमकी दी और रिश्तेदारी व आस-पड़ौसियों में बदनाम करने की कहा। अश्लील विडियो क्लिपिंग को सर्वाजनिक करने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर देहशोषण करने लगा। परेशान होकर पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़े:10000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनी मिताली
ये भी पढ़े: ममता की ‘चोट’ से कैसे उबरेगी भाजपा?