न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिन जगह जगह हुए नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। हालांकि प्रशासन ने देर रात तक स्थिति पर काबू पा लिया। लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के करीब 12 जिलों में इन्टरनेट सेवाएं बंद कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के गाजियाबाद में बीती रात दस बजे से शनिवार 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। साथ ही प्रयागराज में भी 19 दिसंबर देर शाम से लेकर 20 दिसंबर सुबह 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं स्थगित रहेंगी। इसके साथ ही लखनऊ में शुक्रवार को जुम्मे की नवाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है।
Bareilly District Administration: Internet services to be suspended in the district from 11 pm today till 21 December, 10 am. #CitizenshipAmendmentAct
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
इसके अलावा मऊ, वाराणसी, संभल सहित करीब 12 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने पूरे प्रदेश में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी है। बताया जा रहा है कि सांप्रदायिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेशों से बचने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
रद्द की गई परीक्षाएं
वहीं,सुरक्षा को देखते हुए लखनऊ, बुन्देलखंड और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी अगले आदेश तक रद्द कर दी गयी हैं। ये परीक्षाएं शुक्रवार 20 दिसंबर से शुरू होनी थीं।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ के खदरा इलाके में पुलिस और लोगों के बीच में जमकर झड़प हुई जो बाद में पथराव में बदल गया और उसके बाद हिंसक हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने फूंकी गाड़ियां
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने और हालात पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने मदेयगंज पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। भीड़ ने यहां जमकर तोड़फोड़ की और यहां खड़ी कई गाड़ियों को फूंक डाला।