Wednesday - 30 October 2024 - 12:56 PM

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: सड़क पर उतरेंगी पाकिस्तानी महिलाएं

न्यूज डेस्क

आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और इस मौके पर पाकिस्तान में आधी आबादी सड़क पर उतरेगी। पाकिस्तान में इस मौके पर पूरे देश में “औरत मार्च” का आयोजन हो रहा है। हालांकि इस आयोजन को रोके जाने को लेकर लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी लेकिन कोर्ट ने कहा कि देश के संविधान और कानून के तहत “औरत मार्च” को रोका नहीं जा सकता है।

लाहौर हाईकोर्ट ने कहा है कि औरत मार्च में शामिल होने वाली महिलाएं “शालीनता और नैतिक मूल्यों का पालन करें।” साथ ही अदालत ने पुलिस से मार्च को पूरी सुरक्षा देने को कहा है।

पाकिस्तान में पिछले दो साल से जारी इस आयोजन में वहां की हजारों महिलाएं शामिल हो चुकी हैं। पिछले महीने औरत मार्च के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि इस तरह के आयोजन में अनैतिकता की बातें होती हैं। याचिका में कहा गया था कि इस तरह के आयोजन का एजेंडा इस्लाम के खिलाफ “निंदा और नफरत” फैलाना होता है।

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की क्या है तैयारी

इस याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रशासन को आदेश दिया कि वह मार्च के स्थान को लेकर आयोजकों से मिलकर फैसला लें।

गौरतलब है कि इस मार्च में महिला संगठनों और अधिकार समूहों के अलावा एलजीबीटी समुदाय के सदस्य भी शामिल होते हैं, जो अपने अधिकार की मांग करते आए हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाएं हाल के सालों में पाकिस्तान में अधिकार कार्यकर्ताओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर चिंता जताते रहे हैं।

आंदोलन के वकील साकिब जिलानी के अनुसार “अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा कि मार्च में शामिल होने वाली औरतों को नारेबाजी के दौरान शालीनता और नैतिक मूल्यों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।”

उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट ने एक कोड ऑफ कंडक्ट तैयार करने को कहा है। हालांकि उनके मुताबिक यह पहले से ही मौजूद है।

वहीं पुलिस ने कोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मार्च को पाकिस्तान तालिबान जैसे कट्टरपंथी समूहों के आतंकियों से खतरा है। पुलिस ने कोर्ट से कहा है कि वह मार्च को सुरक्षा देने को तैयार है लेकिन आयोजकों के लिए जरूरी है कि वे मार्च में “विवादास्पद कृत्य” में शामिल होने से बचें।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक की राह पर एमपी, हार्स ट्रेडिंग की आशंका

पिछले साल औरत मार्च के दौरान लगाए गए नारों को लेकर रूढि़वादी संगठनों ने आपत्ति दर्ज की थी। पिछले साल महिलाओं ने “मेरा शरीर, मेरी पसंद!” , “मेरा शरीर, आपके लिए युद्ध का मैदान नहीं है!” और “मासिक धर्म को लेकर डरना बंद करो!” जैसे नारों का इस्तेमाल किया था।

पिछले साल के आयोजन के बाद मार्च के आयोजनकर्ताओं को धमकियों का सामना करना पड़ा था, जिसमें हत्या और बलात्कार की धमकियां शामिल थीं। इस साल के आयोजन से पहले वॉलंटियर और आयोजकों का कहना है कि इस्लामाबाद और लाहौर में पोस्टर नष्ट कर दिए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com