न्यूज़ डेस्क
दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। 8 मार्च को मनाया जाने वाले इस खास दिन को दुनियाभर की महिलाओं के नाम किया गया है। इस खास दिन के मौके पर सभी अपनी जिंदगी से जुड़ी प्रेरणादायक महिलाओं को अपने तरीके से शुक्रिया कहते साथ ही इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।
ऐसे मौके पर जहां पूरी दुनिया महिला दिवस को मना रही हो ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू से लेकर प्रोडूसर करन जौहर, कियारा, ऋषि कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी बेटियों को सशक्त बनाना! बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का समर्थन करें। यह सुनिश्चित करें कि आपके समुदाय में सभी लड़कियों को लड़कों की तरह स्वास्थ्य सेवा मिले।
T 2736 – On International Women’s Day , an ode to women and to the women Champions of Swachh Bharat : #SwachhShakti & @SwachhBharat
Video link: https://t.co/BGvv0uBxHKand this my Personal commendation :https://t.co/AgZsaUFAbG pic.twitter.com/vFmRUS2Hdn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2018
वहीं, धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित-नेने ने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने के लिए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का समर्थन करें, यह सुनिश्ति करें कि समुदाय में सभी लड़कियां लड़कों के समान स्वतंत्रता और गतिशीलता मिले।
Let’s empower our girls, support #BetiBachaoBetiPadhao ensure all girls in your community have the same freedom and mobility as boys. #IWD2018
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) March 8, 2018
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया कि हर कदम अलग है, जब आप कुछ दृढ़ता से मानते हैं। भले ही यह तुरंत न दिखे, लेकिन परिणाम प्रभाव पैदा करते हैं। सभी महिलाएं अपने हक के लिए लड़ें, हार न माने! महिला दिवस की शुभकामनाएं।
Every step makes a difference when you believe in something strongly and do your bit. It might not show immediately but the results do create a ripple and an impact. To all the women fighting for what they believe in, don’t give up !! Happy #WomensDay 💖✨🌸
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 8, 2018
Women don’t need a celebration or any validation! That’s what a man needs when he truly understands the power, the impact and the force of a woman! #HappyWomensDay2020
— Karan Johar (@karanjohar) March 8, 2020