Sunday - 27 October 2024 - 9:13 PM

डा.सैयद रफत को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दी बधाई

लखनऊ। पूर्व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी (उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष) को गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश का उपदलनायक (डिप्टी चीफ डि मिशन) नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने मंगलवार को डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डा.सैयद रफत ने इस नई जिम्मेदारी के लिए उपमुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के चेयरमैन श्री बृजेश पाठक, अध्यक्ष श्री विराज सागर दास व महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय का आभार जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के कल्याण के लिए मैं सतत प्रयासरत रहूंगा।

इस अवसर पर कई दिग्गज अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों का जमावड़ा हो गया जिसमें ग्रैंड मास्टर जिम्मी आर जगतियानी, ग्रैंड मास्टर परवेज खान, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद रईस, कमर नसीम, रायबरेली से डा.अताउर रहमान व डिंपी तिवारी, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव राजकुमार व उनकी टीम, लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव आनंद किशोर पाण्डेय के अलावा संजय सचदेवा, रिटायर्ड सूबेदार महेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com