जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लंबे समय से अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट की राह देख रहे लखनऊ का इंतजार अब खत्म हो रहा है। दरअसल ये मौका इत्तेफाक से आया जब तिरुवनंतपुरम में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ को वैकल्पिक सेंटर के लिए चुन लिया गया ।
लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में अगले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। जहां दक्षिण अफ्रीका और भारत की महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले खेले जाएंगे ।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 5 वन डे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएगे। ये सभी मुकाबले अटल बिहारी इकाना स्टेडियम पर खेले जाएगे।
हालांकि ये मुकाबले पहले तिरुवनंतपुरम में आयोजित होने वाले थे लेकिन कोरोना के कहर की वजह से केरल क्रिकेट असोसिएशन (केसीए) इससे किनारा कर लिया है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड देर किये बगैर लखनऊ को मेजबानी सौंपने का फैसला किया है।
दोनों देशों के बीच आठ मुकाबले खेले जाने हैं। बीसीसीआई से जुड़े लोगों का कहना है कि सभी मुकाबले अटल बिहारी इकाना स्टेडियम पर खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
हालांकि अभी तक आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द बीसीसीआई की इसकी घोषणा कर देगा। जानकारी के मुताबिक सीरीज का पहला मैच 7 मार्च को खेला जा सकता है।
इसके साथ महिला क्रिकेट जो काफी समय से बंद पड़ा था वो इस सीरीज के साथ बहाल हो जाएगा। बता दें कि कोरोना के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब 12 महीने से मैदान पर नहीं उतरी थी।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
इतना ही नहीं पिछले साल टीम ने फरवरी में हुए महिला टी-20 world कप के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेली है। अब इकाना स्टेडियम से एक बार फिर महिला क्रिकेट बहाल होगा।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार बायो बबल में घुसने से पहले दोनों टीमों को 6-6 दिन के क्वारंटाइन पीरियड में रहना होगा।
बता दें कि तीन फरवरी को बीसीसीआई सचिव जय शाह राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम का दौरा किया था। इसके बाद से तय हो गया था बहुत जल्द यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। इसके साथ इस खबर के बाद लखनऊ के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।