जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार को लेेकर कई तरह सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में दरार आ गई और ये किसी भी दिन गिर सकती है।
इसको बल तब और मिला जब बीजेपी और शिवसेना दोनों ने दलों ने एक दूसरे को ‘दोस्त’ बता डाला लेकिन अब शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
इतना ही नहीं शिवसेना और बीजेपी के साथ आने की अटकलों पर एक तरह से विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं आज भी अजित पवार और बाला साहेब थोराट के साथ बैठा हूं। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। बता दें कि एनसीपी नेता अजित पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बालासाहेब थोराट महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं।
इससे पूर्व बीजेपी और शिवसेना दोनों की तरफ से बड़ा बयान सामने आया था। इसके बाद सियासी अटकले तेज हो गई थी। बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं है।
दूसरी ओर संजय राउत ने हाल ही में बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों की तुलना फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव से कर दी।
I am still sitting with Ajit Pawar and Balasaheb Thorat. I am not going anywhere: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on speculations of Shiv Sena-BJP coming together pic.twitter.com/EpOVCYTbl7
— ANI (@ANI) July 6, 2021
उन्होंने कहा था कि शिवसेना और बीजेपी के बीच आमिर खान और किरण राव की तरह दोस्ती बरकरार रहेगी। दोनों दलों के रास्ते जरूर अलग हैं लेकिन हम दोस्त हैं लेकिन अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पूरी तरह से इसपर विराम लगा दिया है। इसके साथ यह भी संकेत दे दिया है कि उनकी सरकार को फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है। महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार पांच साल तक चलेगी।