Wednesday - 30 October 2024 - 11:35 PM

आगरा निकाय चुनाव में दिलचस्प मुकाबला, सास-बहू आमने सामने

जुबिली न्यूज डेस्क

आगरा. अब तक आपने सास-बहू के लड़ाई झगड़े और आपसी प्रेम के कई सारे किस्से सुने होंगे. लेकिन आज का किस्सा राजनीति खेल से जुड़ा हुआ है. आगरा निकाय चुनाव 2023 में सास-बहू आमने सामने एक ही वार्ड से चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं.

जी हां, आगरा वार्ड नंबर 10 चारसू दरवाज़ा (केशव मंडल) से बहू चारू राजौरा ने निर्दलीय पर्चा भरा है, तो वहीं उनकी सास मीना देवी ने आम आदमी पार्टी के बैनर तले इसी वार्ड से पर्चा दाखिल किया है. दोनों ही सास बहू ने एक साथ आगरा नगर निगम में नामांकन किया है.

अलग-अलग होंगे दोनों के चुनावी मुद्दे

बहू चारुल राजौरा का कहना है कि भले ही सास-बहू आमने-सामने हैं, लेकिन दोनों के मुद्दे अलग होंगे. दोनों अपने तरीके से प्रचार-प्रसार करेंगी. चारू ने बताया कि अब तक वह एक आम नागरिक की तरह व्यवस्थाओं को करीब से देखती आई हैं. इस बार वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी हैं. अगर उन्हें जनता का प्यार मिलता है तो वह पार्षद बनकर जनता की समस्याओं का निवारण करेंगी.

वह सबसे पहले अपने वार्ड में विकास कार्य करवाएंगी. जिसमे गलियों की सफाई, सीवर लाइन, पानी सप्लाई, कूड़ा, स्वच्छता जैसे काम उनकी लिस्ट में शामिल होंगे. चारु राजौरा हाउसवाइफ है. उनके पति कपिल कुमार बिजनेस करते हैं. उनका 8 साल का एक बच्चा भी है.

सास मीना के पति रह चुके हैं पूर्व पार्षद

53 साल की मीना देवी के पति अर्जुन सिंह पूर्व पार्षद रह चुके हैं. इसी वार्ड से वे 2000 से लेकर 2027 तक सपा के टिकट पर पार्षद रहे. मीना देवी चारु राजौरा की बहू हैं. दोनों ने एक साथ आगरा नगर निगम में पर्चा दाखिल किया है. मीना ने बताया कि उन्हें पार्षदी का अनुभव तो नहीं है, फिर भी कोशिश करेंगी कि अगर वह जीत कर आती है तो जनता के लिए खूब विकास कार्य करवाएगी.

ये भी पढ़ें-पायलट ने बनायी गहलोत से दूरी, कांग्रेस की अहम बैठक से किया किनारा

दिलचस्प होगा मुकाबला

राजनीति के खेल में सास बहू को आमने-सामने देख आगरा में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों को जानने में उत्सुकता है कि आने वाले चुनाव परिणाम में किसकी जीत होगी? क्या सास जीत कर पार्षद बनेगी या फिर बहू पार्षद चुन कर नगर निगम सदन में पहुंचेगी. यह देखने वाली बात होगी ?

ये भी पढ़ें-Ashraf की चिट्टी खोलेगी कई राज़,अतीक-अशरफ के वकील ने कही दी बड़ी बात

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com