लखनऊ। मैन आफ द मैच ध्रुव बिपिन (71) के सहायता से श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ने 49वीं सुंदरी देवी स्मारक इंटर पीजी कालिजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज को 180 रन के भारी अंतर से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
श्री जेएनएमपीजी कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के एक अन्य सेमीफाइनल में शिया पीजी कॉलेज ने मुमताज पीजी कॉलेज को 54 रन से हराया।
श्री जेएनएमपीजी कॉलेज बनाम क्रिश्चियन कॉलेज के मध्य मैच में श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 259 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टीम से ध्रुव बिपिन ने मात्र 31 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के की सहायता से 71 रन की पारी खेली।
इसके बाद कृतुराज सिंह (48 रन, 14 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) ने भी आतिशी रन बनाए। शिव धीमान ने 29 रन का योगदान किया। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से यशार्थ और अभिषेक कुमार को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज 12.4 ओवर में 79 रन ही बना सका। टीम से दुर्गेश कुमार ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। श्री जेएनएमपीजी कॉलेज से ध्रुव बिपिन व उत्कर्ष सेठ को दो-दो विकेट मिले।
इससे पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में शिया पीजी कॉलेज ने हसन अख्तर (नाबाद 106 रन, चार विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से मुमताज पीजी कॉलेज को 54 रन से हराया। शिया पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए।
हसन अख्तर ने 64 गेंदों पर 16 चौकों व दो छक्के से नाबाद 106 रन बनाते हुए शतक ठोंका। राज यादव (नाबाद 45) और साद खान (41) ने भी उम्दा पारी खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुमताज पीजी कॉलेज निधार्रित ओवर में 154 रन ही बना सका। टीम से मृदुल बाजपेयी (71 रन, 40 गेंद, 3 चौके, 7 छक्के) व विमल गौतम (30) ने दमदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।