लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रखर मिश्रा (नाबाद 72) के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन से श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ने 49वीं श्रीमती सुंदरी देवी स्मारक इंटर पीजी कालिजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट में शिया पीजी कॉलेज को 17 रन से मात देकर खिताब जीता।
जेएनएमपीजी कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।
हालांकि टीम का पहला विकेट 11 रन पर गिर गया लेकिन संकेत (30), ध्रुव बिपिन (26) और कृतुराज सिंह (21) ने उपयोगी पारी खेल कर टीम को संभाला। वहीं प्रखर मिश्रा ने मध्य क्रम में प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
प्रखर ने 41 गेंदों पर 5 चौके व चार छक्के से नाबाद 72 रन की पारी खेली। शिया पीजी कॉलेज से हसन अख्तर ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। सैयद मुर्तजा हसन व राज यादव को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए शिया पीजी कॉलेज की टीम निर्धारित ओवर में पांच गेंद शेष रहते हुए 157 रन पर ही सिमट गयी। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज हसन अख्तर ने दमदार पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 11 चौके व दो छक्के से 86 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। हाल ये रहा कि हसन के बाद विक्रम ठाकुर (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
श्री जेएनएमपीजी कॉलेज से उत्कर्ष सेठ ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अर्जुन यादव व प्रखर मिश्रा को दो-दो जबकि शिव धीमान को एक विकेट मिला।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा.ब्रहमदेव तिवारी (आईएएस) व विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी क्रिकेटर अशोक बाम्बी ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर जेएनएमपीजी कॉलेज के मैनेजर जीसी शुक्ला, कॉलेज की प्रधानाचार्या डा.मीता साह के अलावा कॉलेज से डा.एनआर सिंह, डा.डीएम त्रिपाठी और डा.शरद चौरसिया भी मौजूद थे।