लखनऊ। अमिताभ सिंह (73) और दीपांशु (53) रन की शानदार पारी के बदौलत शालीमार ने टाटा मोटर्स को नौ विकेट से हराकर छठवीं इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे अंक हासिल किए जबकि इसी प्रतियोगिता के दूसरे मैच में सीएसआईआर ने सचिवालय को 45 रन से शिकस्त देते हुए अगले दौर के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।
आर-आर स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में टाटा मोटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन का मामूली स्कोर बनाया। इस स्कोर में जसविंदर सिंह ने 36 गेंदों पर सबसे ज्यादा 73 रन बनाये। इस दौरान नौ चौके व चार छक्के जड़े। इसके अलावा शादाब ने 39 रन का योगदान दिया।
शालीमार की तरफ से मुकेश कुमार ने तीन विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शालीमार की टीम ने 18 ओवर में एक विकेट खोकर 166 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। अमिताभ सिंह ने 41 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के जड़ते हुए शानदार 73 रन की नाबाद पारी खेली।
इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में सीएसआईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया। सीएसआईआर की तरफ से राहुल ने सबसे ज्यादा 30 रन का योगदान दिया जबकि सचिवालय की तरफ से राकेश ने तीन विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बना सकी। आमिर ने तीन व जगदीश ने दो विकेट चटकाये।