जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आकाश महाजन (86) रन की जोरदार पारी के बदौलत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए स्वर्गीय सुभाष मिश्रा मेमोरियल इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कम्बाइंड मीडिया इलेवन को सेमीफाइनल में 26 रन से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है, जहां उसका मुकबला टाईम्स ऑफ इंडिया से होगा।
इससे पूर्व टाइम्स ऑफ इंडिया ने अब्बास रिजवी के शानदार ऑलराउंडर खेल की बदौलत रेस्ट ऑफ मीडिया को 55 रन से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
पहल सेमफाइनल में टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया। इस स्कोर में राजीव आनंद (29) व सतेंद्र (29) ने रन का योगदान दिया जबकि अब्बास रिजवी ने (26) रन की अहम पारी खेली।
रेस्ट ऑफ मीडिया की तरफ से आशू, आकाश व शलभ ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ मीडिया की टीम 17.3 ओवर में 79 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। अब्बास रिजवी ने तीन व सतेंद्र और इश्तियाक ने क्रमश: दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी को लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
दिन के दूसरे सेमीफाइनल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 162 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इस स्कोर में आकाश महाजन (रन 86, गेंद-69, चौके-10, छक्का-1) रन की जोरदारी पारी खेली जबकि सतीश भारती ने भी 53 रन की पारी खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कम्बाइंड मीडिया इलेवन की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। कम्बाइंड मीडिया इलेवन की तरफ से विशाल ने शानदार 58 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इलेक्ट्रानिक मीडिया से मार्तंड सिंह ने चार और दीपक तनेजा ने दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच इलेक्ट्रानिक मीडिया के आकाश महाजन को खेल प्रमोटर कमलजीत त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरित किया ।