जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अंशुल (31 रन, 2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हिन्दुस्तान टाइम्स ने इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मीडिया फोटोग्राफर इलेवन को तीन रन से मात देकर जीत से शुरुआत की।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में हिन्दुस्तान टाइम्स के कप्तान अभिनव शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
हिन्दुस्तान टाइम्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शरद दीप (15) व अंशुल (31) ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 53 जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। उसके बाद कप्तान अभिनव शुक्ला (14) जबकि अनुभवी बल्लेबाज रोहित सिंह (18) ने उम्दा पारी खेली।
मीडिया फोटोग्रॉफर से शरद शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये। आशीष पांडेय ने दो और काशिफ हसन व कायम रजा ने एक-एक विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया फोटोग्राफर की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। हालांकि सलामी बल्लेबाज काशिफ हसन ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा लेकिन मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
काशिफ हसन ने सबसे ज्यादा 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हिन्दुस्तान टाइम्स की तरफ से मनीष शुक्ल व अंशुल ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच अंशुल चुने गए।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम,लखनऊ में आयोजित इंटरमीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे सहभागिता की। pic.twitter.com/q9seVtXUoa
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) February 1, 2021
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी के उप-मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बाबू बनारसी दास ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास थे।
उप-मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर कलमकारों के खेल के मैदान पर दिखाए जा रहे जोश की सराहना की। उन्होंने बोला कि केंद्र व प्रदेश सरकार खेलों के विकास के लिए काम कर रही है और मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा।
विशिष्ट अतिथि बाबू बनारसी दास ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने इस अवसर पर बोला कि कलमकारों को क्रिकेट के मैदान से भी हटकर दूसरे खेलों में भी कमाल दिखाना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में मीडिया कर्मियों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित कराया जाएगा।
इस अवसर पर यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर रजनीश मिश्रा, जीडी गोयनका स्कूल से सर्वेश गोयल और पैडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के महासचिव आनन्द किशोर